भिंगराड़ा, बिरगुल, मछियाड़ सहित क्षेत्र में कई जगह टूटा संचार संपर्क
देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। डिजिटल इंडिया के दावे के बीच चंपावत जिले के कई हिस्सों में सामान्य मोबाइल नेटवर्किंग चुनौती बन रही है। लधिया घाटी क्षेत्र में बीते 2 दिनों से मोबाइल नेटवर्किंग बदहाल है। यहां एक निजी क्षेत्र की मोबाइल सेवा काम करती है, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से लोग दूसरी जगह रहने वाले अपने नाते-रिश्तेदारों और परिचितों से कुशलक्षेम, जरूरी संवाद और पर्व की शुभकामनाएं भी नहीं दे पा रहे हैं।
ग्रामीणों का दावा है कि निजी कंपनी को कई बार बताने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि लधिया घाटी क्षेत्र के बिरगुल, भिंगराड़ा, मछियाड़ सहित कई इलाकों में मोबाइल में पूरे सिग्रल दिखाने के बावजूद न बात हो पा रही है और नहीं इंटरनेट चल रहा है। क्षेत्र के (जन सेवा केंद्र) में भी काम ठप है। लक्ष्मण सिंह, घनश्याम, अर्जुन, भगवान सिंह, दीपक शर्मा, दिनेश, कमल सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने जल्द ही मोबाइल सेवा सुचारू करने की मांग की है।