घर से ही उड़ा दिए लाखों रुपयों के आभूषण…online gaming की लत का हश्र

cctv फुटेज से दबोचे गए तीन नाबालिग, चमोली जिले की वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत। चमोली के विवेकानंद कॉलोनी तल्ला नैग्वाड़ निवासी चंपा गैरोला अपनी बेटी से मिलने देहरादून गई थी। जब वह देहरादून से गोपेश्वर अपने घर लौटी, तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था। स्टोर के लॉकर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए गए थे। चोरी हुए आभूषणों की कीमत 35-40 लाख रुपये थी। महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगोंं के खिलाफ अभियोग दर्ज किया। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। चोरी का खुलासे करने के लिए CO संजय गर्ब्याल ने सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कराई। टेक्निकल टीम की सहायता ली। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त चोरी की घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को पकड़ा।
नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित का नाबालिग पुत्र ही उक्त घटना का मास्टरमांइड है। उसके बाद पुलिस टीम पीड़ित के नाबालिग पुत्र को देहरादून से संरक्षण में लेते हुए चमोली लाई। उसने बताया कि वो लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग व महंगे खर्चे करने का शौकीन था। जिसके लिए उसने काफी लोगों से रुपये उधार लिए थे। इस चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग से भी उसने 50 हजार रुपये उधार लिए थे। अन्य लोगों द्वारा भी उस पर लगातार रकम वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए नाबालिग ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई। जिसमें उसके द्वारा अपने दो नाबालिग दोस्तों को यह लालच देकर शामिल कर लिया गया कि उसके घर पर उसकी मां और दादी के लाखों के गहने है, जिन्हें चोरी कर ऊंचे दाम पर बेचकर वे काफी मुनाफा कमा सकते है। जब उसकी मां देहरादून चली गई, तो मौके का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्तों का घर बुला लिया और चोरी को अंजाम दिया।

चोरी का खुलासा करते SP सर्वेश पंवार।
error: Content is protected !!