4 नवंबर को कलश यात्रा निकलेगी, 5 नवंबर को टनकपुर रवाना होगी यात्रा, 24 नवंबर को चंपावत में होगा समापन देवभूमि टुडे
चंपावत। श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश चंपावत के गोल्ज्यू मूल मंदिर से 4 नवंबर से होगा। इस दौरान कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा GIC चौक से शुरू हो बालेश्वर मंदिर होते हुए गोल्ज्यू मंदिर तक निकलेगी। धर्मयात्रा की तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं।
स्थानीय महिलाओं से 4 नवंबर सुबह 10 बजे कुमाऊंनी पारंपरिक परिधान रंगोली पिछोड़ा में कलश यात्रा में शिरकत करने का आग्रह किया है। गोरलचौड़ मंदिर परिसर में हुई बैठक में तैयारियां की समीक्षा की गई। श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के संंयोजक सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि 4 नवंबर को यात्रा का श्रीगणेश होगा। 5 नवंबर को यात्रा चंपावत से टनकपुर के लिए रवाना होगी। 21 दिवसीय यात्रा का 24 नवंबर को शाम 3 बजे चंपावत में समापन होगा। यात्रा में 20 पड़ाव होंगे। बैठक में महंत जोगेंद्र नाथ, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, एडवोकेट डाँ. श्याम सिंह कार्की, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास शाह, पूर्व सभासद रोहित बिष्ट, देवीलाल वर्मा, गौरव वर्मा, गौरव कार्की, प्रदीप भट्ट, तुषार कार्की आदि ने सुझाव दिए।