सभी चारों घायलों को गंभीर हालत के मद्देनजर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया
अल्मोड़ा जिले के सिलारी के पास 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार
पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। देहरादून और कोटद्वार से कौसानी जा रहे पर्यटकों की कार 1 नवंबर की देर शाम सोमेश्वर के सिलारी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में लुढ़क गई। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रानीखेत में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक और घायल सभी आसप में रिश्तेदार हैं।
पुलिस के मुताबिक 1 नवंबर को कोटद्वार और देहरादून से रिश्तेदारों का दल कार से कौसानी घूमने निकला था। कार में नील निपुण रावत (14) पुत्र नीलम सिंह रावत, नीलम सिंह रावत (47) पुत्र फतेह सिंह रावत, नीतू रावत (43) पत्नी नीलम निवासी एम ब्लॉक दिव्यविहार डांडा धरमपुर देहरादून और अनिल सिंह नेगी (47) पुत्र किशन सिंह के अलावा क्रांति नेगी (36) पुत्री किशन सिंह नेगी निवासी बालासाट रतनपुर कोटद्वार जिला पौडी सवार थे। सोमेश्वर मोटर मार्ग के पैखाम से आगे सिलारी के पास कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार दो पेड़ों के बीच अटक गई। दुर्घटना होते ही कार सवार बदहवाश हो गए। शोर-शराबे के बाद स्थानीय लोगों को जानकारी मिली। मौके पर रानीखेत के कोतवाल अशोक धनकड़ और सोमेश्वर के थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया।
कार के शीशे, दरवाजे तोड़ भीतर फंसे सभी यात्रियों को निकाला गया। जिसके बाद उन्हें राजकीय अस्पताल रानीखेत ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले क्रांति नेगी की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि दुर्घटना चालक को झपकी आने से हो सकती है।