टनकपुर में फायर स्टेशन के पास हुई घटना, वारदात के वक्त कुटिया के भीतर बाबा के नहीं होने से बची जान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दीपावली पर्व पर टनकपुर फायर स्टेशन के पास बाबा की कुटिया में आग लग गई। आग से पूरी कुटिया जलकर खाक हो गई। वारदात के वक्त कुटिया के भीतर किसी के नहीं होने से जनहानि होने से बच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशनम केंद्र के पास रह रहे एक बाबा की कुटिया में 31 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे आग लग गई। इस कुटिया में बाबा मोहन दास 10 साल से आशियाना बनाया था। आग ने इतना विकाराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते कुछ मिनटों में कुटिया में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि बाबा उस समय कुटिया में नहीं थे। अग्निशन के पहुंचने तक कुटिया पूरी राख हो गई। बाबा ने बताया कि कुटिया के भीतर 40 हजार रुपये की नकदी, रजाई, गद्दे और अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया।