खूनाबोरा गांव में दुग्ध समिति ने 1.14 लाख रुपये का लाभ बांटा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के खूनाबोरा गांव में दुग्ध समिति की ओर से दुग्ध उत्पादकों को लाभांश बांटा गया। मुख्य अतिथि दुग्ध समिति चंपावत की अध्यक्ष पार्वती देवी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक शामिल हुए। बोनस पाने वालों में गंगा सिंह, उमा जोशी व जानकी बोहरा पहले तीन स्थानों पर रहे।
दुग्ध संघ के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने बताया कि 75 उत्पादकों को वर्ष 2021 से 2023 तक का 1.14 लाख रुपये का शुद्ध लाभ बांटा गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हितों का दुग्ध संघ पूरा ख्याल रखेगा। समिति के अध्यक्ष उमा जोशी और सचिव राहुल सिंह ने आभार जताया। प्रबंध कमेटी सदस्य पुष्कर सिंह रावत, उपार्जन अधिकारी मान सिंह पाटनी, मार्ग प्रभारी बृजेश जोशी, कृष्णानंद कलौनी और सहायक क्षेत्र पर्यवेक्षक संजय चतुर्वेदी ने दुग्ध उत्पादन के तौर-तरीकों की जानकारी दी।