वनरावतों की हर रात मनेगी दिवाली…SOLAR PLANT से अब जगमगाएगा खिरद्वारी गांव

सोलर प्लांट से जगमग होगी चंपावत के 17 वनराजि परिवारों की दिवाली
दिवाली का उपहार, 300 वाट क्षमता के प्लांट लगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के एकमात्र वनराजि बाहुल्य ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी गांव के 17 परिवारों की दिवाली इस बार उमंग और उल्लास के साथ सोलर किरणों के उजाले में मनेगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल आदिम जनजाति के वन रावत गांव खिरद्वारी को दिवाली का यह उपहार ऊर्जा निगम ने दिया है। सभी चयनित परिवारों के घरों में दीपवली से एक दिन पूर्व ऊर्जा निगम ने सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं।
नेपाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी गांव में वनराजि लोग निवास करते हैं। जिले का यह एक मात्र वनराजि बाहुल्य गांव हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। लेकिन सड़क, स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं इस गांव तक नहीं पहुंची हैं। SSB और UREDA की ओर से पूर्व में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उनमें खराबी आने के बाद से लोग फिर से अंधेरे में थे।
अब प्रधानमंत्री जनमन योजना से यहां के आदिम परिवारों के घरों 8.50 लाख रुपये से 300 वाट क्षमता के 17 सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं। ऊर्जा निगम के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि खिरद्वारा गांव में सोलर प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। इन प्लांटों की क्षमता अधिक होने से प्रत्येक परिवार को जरूरत के मुताबिक प्रकाश की सुविधा मिलेगी। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि खिरद्वारी गांव को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां की महिलाओं को स्वयंसहायता समूहों से जोड़कर उनका आर्थिक विकास किया जा रहा है। ग्राम विकास विभाग की ओर से गांव में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

वनरावत खिरद्वार गांव में लगा सोलर प्लांट एवं (दाएं) EE विजय कुमार सकारिया।
error: Content is protected !!