चंपावत के छतार में पेयजल संकट…3 दिन से आपूर्ति ठप

उपभोक्ता परेशान, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के छतार क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने से उपभोक्ताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। बीते 3 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को हैंडपंपों के दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
छतार के लिए जल संस्थान ने फूंगर मौनपोखरी क्षेत्र से पेयजल लाइन बिछाई थी। अक्सर पेयजल लाइन के टूटने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जल संस्थान दिनभर में एक समय पेयजल आपूर्ति करता था, लेकिन बीते 3 दिनों से पानी नहीं आने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है। गौरव जोशी, नवीन चंद्र, बची सिंह, जीएस जोशी, विनय कुमार, चंद्रशेखर, राजेश सिंह आदि उपभोक्ताओं ने जल संस्थान से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। उधर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हेमंत फुलारा ने बताया कि क्षतिग्रस्त योजना की मरम्मत की जा रही है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

error: Content is protected !!