‘हे नीमा काफला पाकला तेरा नरसिंह डांडा’
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान। खेतीखान दीप महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मनमोह लिया। रुमझुमा के कलाकार और लोक गायकों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांधा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता, डाँ. दिवाकर भट्ट और ऋचा कर्नाटक के संचालन में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा पूरन सिंह फर्त्याल ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा फर्त्याल रही। रुमझुमा डांस एकेडमी के निदेशक रोहन राजपूत के नेतृत्व में कलाकारों की टीम ने -दैणा होया खोलि का गणेशा हो- के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। लोक गायक जितेंद्र तुमक्याल, प्रदीप कुमार, राजेश जोशी ने शाली दीपिका घुंघरु बजादे छम,ओ दीपा भाभर दीपा, भावना दगडा बैठी रैगयूं, है नीमा काफला पाकेला तेरा नरसिंह डांडा गीतों मन मोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकार हनी, अजय कलखुडिया, अभिषेक, मनोज, सूरज ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, लोकगीतों की प्रस्तुति दी। संयोजक संदीप कलखुड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पुष्कर पुजारी, नवीन बोहरा, मुकेशराज देउपा, नवल कलखुडिया, सुरेंद्र बोहरा, गोपाल मनराल, सुमित कलखुड़िया, यशपाल मनराल, विजय फर्त्याल, दीपक देउपा, बबलू देव, निशांत मौजूद थे।
चम्मच दौड़ सुहानी व कला प्रतियोगिता में वैष्णवी जीतींः
चंपावत/खेतीखान।खेतीखान दीप महोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। वाद-विवाद सीनियर वर्ग ऋतुराज कलखुडिया, आदित्य जुकरिया, शहनवाज, ऋचा कर्नाटक
वाद-विवाद जूनियर वर्ग में लोकेश कर्नाटक, अमन बोहरा, जलज ओली, चम्मच दौड़ में सुहानी बोहरा,आकाश, अनुज, कुर्सी दौड़ में भावना, ऋचा, मोनिका, कला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में वैष्णवी बोहरा, देवांशी भट्ट, ऋषभ पहले तीन स्थान पर रहे।