सहकारी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के चुनाव 21 नवंबर को

सरकारी समितियों में महिलाओ के लिए पहली बार 33% आरक्षण होगा
प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए 6 नवंबर को जारी होगी मतदाता सूची

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 23 बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटियों के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव 21 और 22 नवंबर को होंगे। पहली बार महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के बाद जिला और राज्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव होंगे। प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए 6 नवंबर को मतदाता सूची जारी होगी। 8 नवंबर को मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जाएगी और 11 नवंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी और इसी दिन अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 11 नवंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और 13 नवंबर को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 नवंबर को नाम वापसी होगी और इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 21 नवंबर को मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोड़ी।
error: Content is protected !!