टनकपुर के SDM के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन
मानदेय बढ़ाने का आश्वासन पूरा नहीं होने पर जताया रोष देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के BLO (बूथ लेवल आँफिसर) ने मानदेय नहीं बढ़ने पर नाराजगी जताई है। पूर्व में दिया गया आश्वासन पूरा नहीं होने से खिन्न BLO ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। इस संबंध में SDM के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजा है।
आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष गीता चंद के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में BLO द्वारा सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी के बाद सरकार की ओर से मानदेय बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 1 साल से अधिक बीतने के बाद भी निर्वाचन संबंधी कार्यो में लगे BLO के मानदेय में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। कहा गया कि जब महंगाई बढ़ती है, तो सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है, लेकिन आंगनबाड़ी और BLO के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बीएलओ को जो मानदेय 2014 में मिलता था, वही मानदेय 1 दशक बाद भी मिल रहा है। ज्ञापन में सरोज मोनी, गोविंदी पंत , नीता पांडे, गायत्री पंत, गोविंदी मेहता, रूपा, नाजमा, रशीदा, प्रियंका राणा आदि के हस्ताक्षर हैं।