दिवाली तक मिली मोहलत…RAILWAY ने पीछे खींचे कदम

टनकपुर बस स्टेशन के पास से राजाराम चौराहा, वर्मा लाइन तक आज हटाए जाने थे रेलवे की जमीन से 92 अतिक्रमण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रेलवे ने शनिवार को ध्वस्त किए जाने वाले अतिक्रमणों को नहीं हटाया है। दिवाली पर्व को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल टाल दी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक पर्व को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकी गई है, लेकिन दिवाली बाद अतिक्रमण कभी भी हटाए जा सकते हैं। बहरहाल रेलवे के इस निर्णय से लोगों को आंशिक राहत मिली है।
रेलवे ने टनकपुर बस स्टेशन के पास से राजाराम चौराहा, वर्मा लाइन तक 92 अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। शुक्रवार सुबह अतिक्रमण के दायरे में आने वाले लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही शनिवार से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन आज शनिवार सुबह रेलवे ने अपने निर्णय को पलटते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी। रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर एनएम मीणा के मुताबिक दिवाली पर्व और स्थानीय प्रशासन की कमी के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को स्थगित किया गया है। दिवाली के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। लेकिन सवाल यह कि क्या कल 25 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी करते क्त उसे इन पर्वों का पता नहीं था। बताते हैं कि रेलवे के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के पीछे जनता के आक्रोश एवं जन प्रतिनिधियों की पहल का असर रहा। अतिक्रमण में चिन्हित किए गए परिवारों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रेलवे की कार्रवाई रोकने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वे वर्षों से रेलवे की ओर से अतिक्रमण में चिन्हित जमीन पर काबिज हैं, लेकिन अब रेलवे अन्यायपूर्वक तरीके से उस जमीन को अपना बता रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!