ब्रेक फेल होने से भारतोली के पास हुआ हादसा, चालक की सूझबूझ से खाई में लुढ़कने से बचा कैंटर
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतोली के पास 25 अक्टूबर को भवन निर्माण सामग्री लेकर पिथौरागढ़ जा रहा डंपर कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक पुष्कर सिंह को मामूली चोटें आई। कैंटर के रोड पर पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लग गई। तकरीबन 45 मिनट बाद सड़क में बिखरी भवन निर्माण सामग्री को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।
शुक्रवार अपरान्ह 2 बजे भवन निर्माण सामग्री लेकर टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा डंपर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। डंपर के सड़क पर पलटने से उसमें रखी ईटें और अन्य भवन सामग्री भी सड़क पर बिखर गई। जिससे यातायात बाधित हो गया। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने एनएच खंड को सड़क से मलबा और डंपर को हटाने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण का कार्य देख रहे कंपनी के प्रतिनिधि गिरीश ढेक ने बताया कि डंपर के पलटने से सड़क में यातायात अवरुद्ध हो गया। JCB मशीन से डंपर को सीधा किया गया और मलबे को हटाकर आवागमन सुचारू किया गया। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि डंपर का ब्रेक फेल होने पर चालक ने उसे काबू करने का प्रयास किया, जिससे वह सड़क पर पलट गया।