लोक सांस्कृतिक परंपरा को संवार रहा दीप महोत्सव: पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल
छोलिया नृतकों ने बिखरे चार चांद, खेतीखान बाजार में बिखरे लोक संस्कृतिक के रंग
कलश यात्रा और स्कूली बच्चों की झाकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। काली कुमाऊं के शेर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हर्षदेव ओली की धरती खेतीखान में 25 अक्टूबर को 5 दिवसीय दीप महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। कई स्कूलों की छात्राओं और क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर खेतीखान बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए महोत्सव स्थल तक कलश यात्रा निकाली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने आयोजकों के साथ रिबन काटकर महोत्सव का विधिवत आगाज किया। फर्त्याल ने कहा कि खेतीखान दीप महोत्सव लोक सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण कर रहा है। उन्होंने आयोजकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
झांकी में शामिल विद्या मंदिर के बच्चों ने नंदा राजजात, शिशु मंदिर के बच्चों ने कांवड़ यात्रा, जीजीआईसी खेतीखान की छात्राओं ने शिव-पार्वती, आदर्श रामलीला कमेटी खेतीखान ने राम दरबार, एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने नवदुर्गा, राधा-कृष्ण और अखंड भारत की झांकी निकाली। पिथौरागढ़ के भीम राम एंड पार्टी के छोलिया नर्तकों के साथ खेतीखान क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की मनमोहक झांकियों और कलश यात्रा में पहाड़ी पहनावे में आई बालिकाओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। दीप महोत्सव समिति के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता और शिक्षक डॉ. दिवाकर भट्ट के संचालन में मेला संयोजक संदीप कलखुडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चिरंजी लाल वर्मा, सुमित कलखुडिय़ा, आलोक वर्मा, मनोज माहरा, यशपाल मनराल, नरेंद्र सिंह, विजय फत्र्याल, महेश परध्यानी, डॉ. लक्ष्मीदत्त ओली, दयाकिशन पांडे, हेमलता जोशी, संजीव ओली आदि मौजूद थे।