RAILWAY के 80 अतिक्रमण पर शनिवार को चलेगा हथौड़ा…नोटिस चस्पा

टनकपुर में रेलवे की जमीन से 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
नोटिस के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लगाई न्याय की गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर रेलवे प्रशासन कल 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से कार्रवाई करेगा। रेलवे ने बस स्टेशन, राजाराम चौराहे से लेकर वर्मा लाइन तक तकरीबन 80 पक्के अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। रेलवे की इस कार्रवाई से भड़के व्यापारियों ने शुक्रवार को प्रतिष्ठान बंद रखते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
टनकपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि मंडलीय रेल प्रबंधक इज्जतनगर बरेली के आदेश के अनुसार 26 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार की सुबह अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की जानकारी दे दी गई है। नोटिस में शुक्रवार की शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बलपूर्वक हटाने और अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूले जाने की चेतावनी दी गई है।
वहीं नोटिस के एक दिन बाद कल शनिवार को नोटिस के बाद ही अतिक्रण हटाने का रेलवे के निर्णय से व्यापारियों और अन्य लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों ने बाजार बंद रखते हुए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पहुंचकर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र गुप्ता, संगीता शर्मा, सुनील बाल्मीकि, गौरव गुप्ता, उषा देवी, राम किशोर, तौसीफ, मोहसिन आदि मौजूद थे। उनका कहना था कि वे वर्षों से दुकानें बनाकर रोजगार कर रहे हैं। बिजली बिल, जलकर, भवन कर सहित अन्य टैक्स देते आए हैं, लेकिन रेलवे उनकी काबिज जमीन को अपना बता रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई गई है।

error: Content is protected !!