ये कैसी करतूत! TEXI से उतरा, खाई में कूदा नशेड़ी, SDRF ने बचाया

तटनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी के पास लगाई छलांग
रात के अंधेरे में मशक्कत के साथ किया गया रेस्क्यू, जिला अस्पताल में इलाज के बाद मिली छुट्टी
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी के पास एक यात्री ने एकाएक खाई में छलांग लगा दी। मुसाफिर ने पहले टैक्सी को रूकवाया और फिर एक झटके में खाई में कूद गया। युवक ने ऐसा क्यों किया?, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी मिलने पर SDRF ( राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत से युवक को निकाला। युवक को मामूली चोटें आई और इलाज के बाद मुसाफिर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया कि पिथौरागढ़ से टनकपुर की टैक्सी पर सवार एक युवक ने 24 अक्टूबर की रात करीब 7.30 बजे चंपावत से करीब 29 किलोमीटर दूर अमोड़ी से छलांग लगा दी। बताया गया कि युवक नशे में था। पिथौरागढ़ के बिण निवासी विपिन नगरकोटी (30) ने पहले टैक्सी रूकवाई और फिर तेजी से छलांग लगा दी। चल्थी चौकी के प्रभारी निर्मल लटवाल और एसडीआरएफ के उप निरीक्षक डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में SDRF की टीम चंपावत से तत्काल मौके पर पहुंची। SDRF के जवान राजेंद्र, किेशोर, सुरेंद्र, होमगार्ड के जवान दीपक व नीरज ने रात के अंधेरे के बीच भारी मशक्कत से विपिन नगरकोटी को रेस्क्यू किया। आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से विपिन नगरकोटी को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

error: Content is protected !!