देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 5 साल में 100 नए STARTUP खोले जाएंगे, देहरादून में 29 अक्टूबर से होने वाले MEGA STARTUP में हिस्सा लेंगे काँलेज के प्रतिनिधि
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले का टनकपुर राजकीय महाविद्यालय अब उद्यमिता को भी बढ़ावा देगा। उद्यमिता का प्रशिक्षण देने के लिए चयनित उत्तराखंड के 10 काँलेज में टनकपुर को भी शुमार किया गया है। Centre of Excellence के रूप में चयनित टनकपुर काँलेज के DUY (देवभूमि उद्यमिता योजना) के नोडल अधिकारी। डॉक्टर सुनील कुमार कटियार और प्राचार्या डॉक्टर अनुपमा देहरादून में 29 अक्टूबर से होने वाले 2 दिनी MEGA STARTUP में हिस्सा लेंगे।
DUY के नोडल अधिकारी डॉक्टर. सुनील कुमार कटियार ने बताया कि इस योजना के तहत टनकपुर क्षेत्र में मुख्य रूप से आयुष एंड वेलनेस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। काँलेज में हर साल दो चरणों में युवाओं और बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हुनरमंद बनाने के साथ पैकेजिंग से लेकर बाजार की तलाश तक में सहयोग किया जाएगा। योजना के तहत 5 साल में 100 STARTUP का लक्ष्य है। इसके लिए काँलेज को हर साल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। DUY को उत्तराखंड में EDII (भारतीय उद्यमिता विकासा संस्थान ) अहमदाबाद लागू कर रहा है। डॉक्टर कटियार ने बताया कि ऐंपण में अनुपमा और खाली बोतलों में सजावट के रूप में उपयोग में लाने का नाहिदा परवीन ने STARTUP शुरू किया है।