FTA के 40 प्रशिक्षु वन दरोगाओं ने जानीं भिंगराड़ा नर्सरी की बारीकियां

रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने पौधालय, छिलका-गुलिया व चीड़ के पेड़ से लीसा निकालने की रिल पद्धति की जानकारी दी

देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। FTA (उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी) हल्द्वानी के प्रशिक्षु वन दरोगाओं ने भिंगराड़ा नर्सरी का भ्रमण किया। 40 प्रशिक्षु वन दरोगाओं का यह दल डीएस कोटलिया के नेतृत्व में हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और लोहाघाट होते हुए भिंगराड़ा रेंज पहुंचा। उन्हें विभिन्न प्रकार के पौधालयों, वन सुरक्षा, वन प्रबंधन, वन्य जीवों का संरक्षण आदि का गहन अध्ययन कराया गय।
वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया ने पौधालय की जानकारी दी और चीड़ के पेड़ से लीसा निकालने की रिल पद्धति बताने के साथ ही छिलका-गुलिया की भी जानकारी दी।
24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ बेरीनाग के एसडीओ सूरज तिवारी, गंगोलीहाट के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा एवं बेरीनाग, गंगोलीहाट, मुनस्यारी के प्रशिक्षु वन दरोगाओं ने भिंगराड़ा नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान बीज एकत्रीकरण, बीज बुवाई, पौधों को तैयार करने के अलावा नर्सरी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली। इस मौके पर उत्तम नाथ गोस्वामी, भुवन सिंह, केडी जोशी, रुचि पांडेय, ललिता भंडारी, प्रेम भट्ट, दुर्गा नाथ, अमर सिंह, यशवंत सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!