NH UPDATE: ALL WEATHER ROAD अब ALL DAY खुलेगी लेकिन बंद रहेगी ALL NIGHT

कल 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सुबह 6 से शाम 6 बजे तक होगा वाहनों का संचालन
डीएम ने जारी किए आदेश
16 अक्टूबर से साढ़े 9 घंटे तक हो रहा था वाहनों का संचालन
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के टनकपुर से चंपावत के 75 किलोमीटर के हिस्से में वाहनों के संचालन के समय को बढ़ा दिया गया है। अलबत्ता वाहनों की आवाजाही रात के वक्त पहले की तरह ही बंद रहेगी। डीएम नवनीत पांडे ने 24 अक्टूबर को ये आदेश जारी किए हैं। 25 अक्टूबर से लागू नए आदेश से सभी तरह के वाहन 9 घंटे 30 मिनट के बजाय 12 घंटे तक आवाजाही कर सकेंगे।
11 सितंबर से लगातार 3 दिन तक हुई मूसलाधार बारिश में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमागज़् के स्वांला (चंपावत से करीब 20 किलोमीटर) का 125 मीटर का हिस्सा सिरददज़् बन गया था। डेंजर प्वाइंट बने इस सड़क में 12 सितंबर से 29 सितंबर तक आवाजाही अक्सर बाधित रही। वाहनों का आवागमन 30 सितंबर से शुरू तो हुआ, लेकिन वह भी दिन में कुछ ही घंटों के लिए। सड़क की आवाजाही में ये प्रतिबंध चंपावत-टनकपुर के बीच चंपावत से 20 किलोमीटर दूर स्वांला (106.300 किलोमीटर हिस्से) में सड़क के सुधारीकरण के काम की वजह से किया गया था। फिलहाल इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही साढ़े 9 घंटे तक ही हो रही थी। लेकिन 24 अक्टूबर को जारी आदेश के बाद एनएच पर टनकपुर-चंपावत के बीच वाहनों की आवाजाही 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे) तक हो सकेगी। इमरजेंसी और अपरिहार्य हालत में वाहनों के संचालन की अनुमति टनकपुर और चंपावत के एसडीएम और सीओ से लेनी होगी।
टनकपुर-चंपावत के बीच हल्के व भारी वाहनों के संचालन का समय:
टनकपुर से चंपावत की ओर:
टनकपुर ककराली गेट से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक।
चंपावत से टनकपुर की ओर:
चंपावत बनलेख से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक।

error: Content is protected !!