लोहाघाट विवेकानंद विद्यामंदिर के छात्र रहे वैभव कांडपाल का हुआ सम्मान, UKPSC सिविल सर्विस परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे, मेहनत, एकाग्रता व सब्र हैं कामयाबी के मूलः वैभव
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे वैभव कांडपाल को लोहाघाट विवेकानंद विद्यामंदिर में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सतीश खर्कवाल और भारतीय शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष कृष्णानंद चौबे ने अंगवस्त्र भेंट किया। पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व संभाग निरीक्षक जगदीश चंद्र पांडेय और प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि विद्यामंदिर के छात्र रहे वैभव कांडपाल ने हाईस्कूल में प्रदेश में आठवां और इंटर में दूसरा स्थान हासिल किया था।
सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद ओली, मुन्नी खड़ायत ने भी वैभव कांडपाल को सम्मानित किया। आचार्य नंद किशोर पुनेठा के संचालन में हुए सम्मान समारोह में भैय्या-बहिनों ने स्वागत गीत और पुष्पों से अपने वरिष्ठ साथी और PCS में चयनित वैभव कांडपाल का स्वागत किया। कांडपाल ने भैय्या-बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई short cut नहीं होता है। सिर्फ मेहनत, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और सब्र कामयाबी के मूलमंत्र हैं।
डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित वैभव कांडपाल इस वक्त अल्मोड़ा में सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। वैभव की मां लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में शिक्षिका हैं, जबकि पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल लोहाघाट गैस कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं।