लंबित मांगों को लेकर टनकपुर और लोहाघाट में गरजे रोडवेज कर्मी
6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन और धरना दिया, बृहस्पतिवार को भी करेंगे आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/लोहाघाट।उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर टनकपुर परिवहन निगम कर्मचारियों ने कार्यशाला गेट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चालक, परिचालक सहित कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से निगम की कुछ बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टनकपुर कार्यशाला के अलावा देहरादून ISBT, हल्द्वानी बस स्टेशन में 24 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरे चरण में 5 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
23 अक्टूबर को रोडवेज कर्मचारियों ने टनकपुर निगम कार्यशाला गेट और लोहाघाट में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों ने 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत विशेष श्रेणी, संविदा चालक, परिचालकों व तकनीकी कर्मियों को नियमित किए जाने, निजी बसों को राष्ट्रीयकृत राजमार्गों पर परमिट रद्द करने, परिवहन निगम में बस बेड़े में 500 नई बसें खरीदे जाने, दिल्ली कश्मीरी गेट, आनंद विहार से अवैध बसों का उत्तराखंड में संचालन बंद किए जाने, नैनीताल बस अड्डा परिवहन निगम को तत्काल वापस किए जाने और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से चल रही डग्गामार वाहनों को तत्काल बंद करने की मांग की। टनकपुर में विरोध प्रदर्शन में निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा टनकपुर शाखा के कुंदन सिंह, नीरज सिंह, जमुना, हुकुम चंद, हरीश जोशी, शंकर भट्ट, मनोज मिश्रा, प्रवीण जोशी, शेर सिंह बिष्ट, भूपेश गहतोड़ी, रवि शर्मा, सुरेंद्र चिलवाल, मुकेश महर, धीरज फर्त्याल, धन गिरी, अमित कपूर, हरिमोहन मिश्रा आदि कर्मचारी मौजूद थे। वहीं लोहाघाट रोडवेज स्टेशन पर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक महिपाल सिंह और मधूसूदन जोशी के नेतृत्व में धरना देने वालों में कौस्तुब ओली, गोपाल गिरी, इरशाद अहमद, शंकर कार्की, जीवन भट्ट, जमन सिंह, चरण राणा, जगदीश सिंह, गजेन्द्र द्विवेदी, मोहन कोहली, प्रकाश मुरारी, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार शर्मा, जीवानंद भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, पुष्कर भट्ट, सुनील कुमार,अशोक सिंह करायत आदि शामिल थे।