जिला पंचायत ने सेनानी गांव को दी दिवाली की सौगात…लंबे अंतराल बाद फिर शुरू हुआ काम

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमापति जोशी का गांव 30 अक्टूबर तक सड़क से जुड़ेगा
क्षेत्र के लोगों ने जताया जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का आभार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। 31 अक्टूबर को रोशनी का पर्व दिवाली है। लेकिन इस बार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित उमापति जोशी के गांव की दिवाली की जगमगाहट कुछ अलग और कुछ ज्यादा ही होगी। और इसकी वजह है गांव तक पहुंचने वाली रोड। जिला पंचायत के विशेष प्रयासों से इस सड़क का काम शुरू हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का कहना है कि सेनानी गांव को जाने वाली सड़क का काम दिवाली से पूर्व करा लिया जाएगा।
बाराकोट विकासखंड की पम्दा ग्राम पंचायत के दयारी से डोठा कुड़ीटाक तोक तक डेढ़ किलोमीटर सड़क की कटिंग का काम 2020-21 में शुरू किया गया था, लेकिन बाद में विवाद की वजह से सड़क से 800 मीटर पहले काम लटक गया था। जिला पंचायत ने विवाद को सुलझवाया और काम शुरू करवाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का कहना है कि दिवाली से पूर्व सेनानी गांव तक सड़क पहुंच जाएगी। इसके लिए वहां दो मशीनें लगाई गई हैं, ताकि कटिंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। लंबे समय से लटकी सड़क का काम शुरू होने से ग्रामीण गदगद हैं। उन्हें उम्मीद है कि सड़क से न केवल लोगों की असुविधा कम होगी, बल्कि खेती-बागवानी को नया बाजार मिलने से क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगी। सेनानी आश्रित नवीन चंद्र जोशी, मनीष जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी, रमेश चंद्र, भुवन जोशी, बसंत जोशी, गंगा देवी, हीरा देवी आदि ने गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए बाराकोट ब्लॉक से ताल्लुक रखने वालीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का विशेष आभार जताया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय।
error: Content is protected !!