मिलावट के खिलाफ…मिठाई, मसाले और दूध पाउडर के 5 सैंपल लिए

दिवाली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का चंपावत में चेकिंग अभियान, नमूनों को परीक्षण के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चंपावत के विभिन्न प्रतिष्ठान, होटल, मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों से मिठाई, मसाले और दूध पाउडर के 5 सैंपल लिए गए। इन नमूनों को परीक्षण के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजे गए।
दिवाली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष चेकिंग अभियान जारी है। मिलावटी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की आमद रोकने के लिए विभाग की ओर से टनकपुर, बनबसा, चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट, पाटी आदि स्थानों में छापेमारी की गई। जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय में चलाए गए अभियान के तहत मिठाई की दुकानों से 3 सैंपल, मसाले और दूध पाउडर का एक-एक सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है। मुआयने में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, दिनेश फर्त्याल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!