शहीदों को नमन…याद किए गए पुलिस के शहीद जवान

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस और एसएसबी ने श्रद्धांजलि दी
1959 में हॉट स्प्रींग लद्दाख में चीनी सेना के घात लगाकार हुए हमले में शहीद हुए थे 10 पुलिस कर्मी
बीते एक साल में एसएसबी के दो जवान शहीद हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन और एसएसबी की पंचम वाहिनी मुख्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। एसपी अजय गणपति, डीएम नवनीत पांडे ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। टनकपुर में सीओ शिवराज सिंह राणा ने श्रद्धांजलि दी।
पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर 2023-24 में पूरे देश एवं उत्तराखंड राज्य पुलिस बल के शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि आर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कोतवाली चंपावत, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, अभिसूचना इकाई के अधिकारियों, कर्माचारियों की ओर से भी शहीद स्मारक पर पुष्प अपिज़्त कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिले की सभी थाना, चौकी, अग्रिशमन केंद्रो में भी कार्यालय प्रभारियों के नेतृत्व में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चंपावत द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एसएसबी के शहीद स्मारक में सितंबर 2023 से अगस्त 2024 के दौरान शहीद हुए 35वीं वाहिनी के जलवाहक रमेश कुमार और 36वीं वाहिनी सहदेव वर्मन को सभी कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 1959 में हॉट स्प्रींग लद्दाख में चीनी सेना की ओर से घात लगाकार हुए हमले में 10 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसलिए भारतीय पुलिस के बलिदान को स्मरण करने के लिए हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, जो कि पुलिस के कार्यों की उच्चतम परंपराओं का प्रतीक है।
इस मौके पर उप कमांडेंट हेमंत कुमार, करण चौहान, डॉ. वेदांता मधुमिता, संजय कुमार, अरविंद कुमार, रामबहादुर सिंह, राजेश चौरसिया, अजीत कुमार, गुड्डू लाल, नरेश कुमार, गोपेश पाठक, विकास कुमार, विपिन चंद्र अंटोला, अमित पांडेय, अनिल कुमार, अमित नारायण सिन्हा आदि जवान मौजूद थे।

error: Content is protected !!