पंजीकृत मजदूरों के नए राशनकार्ड बनाएगा आपूर्ति विभाग

ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत श्रमिकों के बनाए जाएंगे राशनकार्ड देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले के ऐसे श्रमिक जिन्होंने अभी तक ई-श्रम पोर्टल में राशनकार्ड नहीं बनाए हैं, उनके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से नए राशनकार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक और खंड विकास अधिकारी को नामित किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज साह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत श्रमिकों के राशनकार्ड बनाए जाने हैं। जिन श्रमिकों के वर्तमान तक राशनकार्ड नहीं बने हैं, वे खाद्य आपूर्ति विभाग के नजदीक की तहसील वाले आपूर्ति कार्यालय और खंड विकास कार्यालय से संपर्क करते हुए राशनकार्ड बनाए जाने सम्बंधी जरूरी दस्तावेज जमा कराएं। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट, धूनाघाट, मंच, तामली, टनकपुर के अलावा सभी खंड विकास कार्यालय में राशनकार्ड के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। नए राशनकार्ड बनने से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों को लाभ मिलेगा।

DSO मनोज साह।
error: Content is protected !!