‘काम का payment नहीं किया तो चोरी को अंजाम दे डाला’

MOBILE TOWER की बैटरी के साथ 3 आरोपी पीलीभीत से दबोचे
अग्रिमा इंटरप्राइजेज कंपनी के ठेकेदार सहित 2 कर्मियों पर लगा है चोरी का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मोबाइल टावरों को लगा रही अग्रिमा इंटरप्राइजेज की चोरी हुए बीएसएनएल टावर की बैटरियों व अन्य सामान सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। अग्रिमा इंटरप्राइजेज के मैनेजर की तहरीर पर शनिवार को टनकपुर थाने में ठेकदार सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अग्रिमा इंटरप्राइजेज में प्रोजेक्ट मैनेजर राजपाल गंगवार ने शनिवार को अपनी कंपनी में कार्य कर रहे ठेकेदार सहित दो अन्य लोगों पर मोबाइल टावर की बैटरी चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपित हंसराज निवासी ग्राम रूपापुर बदायूं, आकाश निवासी आंवला और प्रेमपाल निवासी डंडिया, मुर्तजा नगर बरेली को कार सहित रिठौरा टोल प्लाजा के पास पीलीभीत से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोबाइल टावर की 8 बैटरी और जनरेटर की 1 बैटरी बरामद की गई हैं। चोरी किए गए माल की कीमत करीब 9 लाख रुपये है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था BSNL की ओर से उन्हें काम का भुगतान नहीं किए जाने के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा, राकेश सिंह कठायत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार और नासिर हुसैन शामिल थे।

error: Content is protected !!