टिहरी के भिलंगना में तेंदुए ने हमला कर किशोरी को मार डाला, घर से कुछ दूर खून से लथपथ मिला शव, दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी बच्ची, मौत से परिवार में कोहराम, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में तेंदुए के हमले में 3 घायल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टिहरी। बीते 3 दिनों से उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए का खौंफ है। 17 अक्टूबर से अब तक 5 जिलों में हुए हमले में तेंदुए 3 लोगों की जान ले चुके हैं। इसके अलावा चंपावत के एक मासूम सहित कुल 3 लोग जख्मी हैं। ताजा वारदात टिहरी जिले की है, जहां तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर एक बच्ची को मार डाला।
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के कोट के महर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी साक्षी (13) 19 अक्टूबर शाम करीब साढ़े चार बजे घर से 50 मीटर दूर दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ साक्षी को घसीटकर झाडिय़ों में ले गया। शोर-शराबे के बीच ग्रामीण निशान देखकर झाडिय़ों की तरफ गए, तो घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर आगे झाड़ियों में बच्ची का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मां संगीता बेटी का शव देेखते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। किशोरी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। क्षेत्र में तीन महीने में तीसरी घटना होने से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से एहतियाती कदम उठाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल के मुताबिक गांव में किशोरी की मौत के बाद वहां मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। भिलंगना ब्लाॅक में तीन माह में तीसरी घटना से लोग खौंफजदा है।
वहीं टिहरी की वारदात से पूर्व 17 अक्टूबर को ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता व बागेश्वर जिले के कांडा में दो बच्चों की तेंदुए के हमले में जान जा चुकी है। इसी दिन अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक बाइक में सवार दो लोगों पर भी तेंदुआ हमला घायल करा चुका है। इसके अलावा 18 अक्टूबर की रात 8 बजे चंपावत जिले के राईकोट कुंवर में 3 साल का मासूम आरव कुंवर तेंदुए के हमले में जख्मी ही गया था। आरव का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही वन विभाग ने राईकोट कुंवर में पिंजरा भी लगा दिया है।