खाद्य सामग्री ला रहे वाहनों की हुई चेकिंग, चंपावत में दुकानों से 3 नमूने लिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। दिवाली का काउंट डाउन शुरू होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। चंपावत कोतवाली के पास बाहरी जिलों से खाद्य सामग्री लेकर आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। यद्यपि किसी भी वाहन में कोई संदिग्ध खाद्य सामग्री नहीं पाई गई। बाद में विभागीय टीम ने टनकपुर रोड पर स्थित मिठाई की दुकानों एवं जनरल स्टोर्स का निरीक्षण कर मिठाई एवं बिस्किट के तीन नमूने ले जांच के लिए संग्रह कर लैब को भेजे।
इस दौरान व्यापारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का विक्रय करने, एक्सपायर खाद्य पदार्थों को किसी भी दशा में नहीं रखने, मिठाइयों में रंगों का प्रयोग कम करने और प्रतिष्ठानों में सफाई रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, सहायक दिनेश फर्त्याल, राकेश भट्ट के अलावा पुलिस कर्मी शामिल थे।