इस वक्त टनकपुर के छीनीगोठ में रह रहे इड़ाकोट के मूल निवासी अमित, 300 में से 204 अंक प्राप्त कर JRFके लिए क्वालिफाई किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के छीनीगोठ के अमित तिवारी ने UGC JRF (विश्वविद्यालय आनुदान आयोग- जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की परीक्षा पास की है। उन्होंने 300 में से 204 अंक प्राप्त कर JRFके लिए क्वालिफाई किया है। मूल रूप से लोहाघाट के इड़ाकोट के मूल निवासी अमित की प्रारंभिक शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमबाग, इंटर GIC टनकपुर से पास की। स्नातक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से, जबकि संस्कृत से MA लोहाघाट डिग्री काँलेज से किया। आमित वर्तमान में
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं। RSETI के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिलकोटी ने बताया कि अमित के पिता पंडित महेश तिवारी ज्योतिषी व मां शांति तिवारी ग्रहणी हैं। साथ ही उनके दादा स्वर्गीय हीराबल्लभ तिवारी संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे। अमित ने सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया है। जून 2024 में हुई UCT-NET JRF परीक्षा में 684224 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 53694 अभ्यर्थियों ने NET क्वालीफाई किया है। जबकि 4970 अभ्यर्थियों ने JRF के लिए पात्र हैं।