आदर्श चंपावत…भू-स्थानिक डैशबोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

चंपावत में दिया जा रहा है दो दिवसीय प्रशिक्षण

देवभूमि टुडे

चंपावत। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आदर्श चंपावत भू-स्थानिक डैशबोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू है गया है। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े UCOST (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि आदर्श चंपावत परियोजना के तहत जनपद का भू-स्थानिक डैशबोर्ड बनाया गया है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण विभागों का डाटा संकलित कर जन मानस को सुलभता पहुंचाने का लक्ष्य है।
CDO संजय कुमार सिंह ने डैशबोर्ड की महत्ता को बताते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से दो दिवसीय प्रशिक्षण में हिस्सा लें। डैशबोर्ड का आम जनमानस को लाभ देने के लिए चंपावत की वेबसाइट से लिंक किया जाए। मुख्य विशेषज्ञ डॉ. अभय सक्सेना ने डैशबोर्ड के विभिन्न पहलुओं को समझाया। आदर्श चम्पावत के समन्वयक इंद्रेश लोहनी के संचालन में हुए कार्यक्रम में UCOST के डॉ. पीयूष जोशी, देवेंद्र सिंह, विकास नोटियाल, दीपिका भट्ट, CMO डॉ.देवेश चोहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, DPO आरपी बिष्ट, DHO टीएन पांडेय, DSTO दीप्तकीर्ति तिवारी, DTDO अरविंद गौड़ आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!