लगातार दूसरे दिन तेंदुए का TERROR…अब लोहाघाट क्षेत्र पर धावा

राईकोट में घर की सीढ़ियों से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, गंभीर हालत में लोहाघाट से चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया, ग्रामीणों की वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग, सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएगा विभागः DFO कांडपाल, 17 अक्टूबर को 3 जिलों में हमला कर तेंदुए ने 2 बच्चों को मार डाला था
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। कल 17 अक्टूबर को तेंदुए ने नानकमत्ता और कांडा में दो बच्चों को मार डाला था। इसके अलावा रानीखेत में बाइक पर सवार 2 लोगोंं पर हमला कर जख्मी कर दिया था। कल हुई इन 3 वारदातों के 1 दिन बाद तेंदुए ने चंपावत जिले में हल्ला बोला दिया। तेंदुए ने 18 अक्टूबर की रात लोहाघाट विकासखंड के एक गांव के एक घर की सीढ़ियों से एक नन्हें बच्चे पर झपट्टा मार लेबुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया है। लोहाघाट विकासखंड के राईकोट कुंवर गांव में 18 अक्टूबर की रात 8 बजे घर के अंदर जा रहे 3 वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को तेंदुआ घर की सीढ़ियों से उठा ले गया। बच्चे के शोर सुन परिजन और ग्रामीण आननफानन तेंदुए के पीछे भागे। इस बीच तेंदुआ करीब 200 मीटर दूर बच्चे को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण जख्मी बच्चे को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को चंपावत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे के सिर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव है। बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है वहीं इस पूरी घटना की प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की बुआ ने बताया कि आरव की मां आंगन में बर्तन धो रही थी और आरव सीढ़ियों से घर के भीतर जा रहा था। तभी तेंदुए ने आरव को नीचे खेतों में फेंक दिया। वहीं इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर ने बताया कि घर के पास तेंदुए के हमले से समूचे क्षेत्र में खौफ है। वन विभाग को घटना की सूचना देने के साथ ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। उधर DFO रमेश चंद्र कांडपाल ने कहा कि विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएगा।

error: Content is protected !!