नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के सड़कविहीन रायलगांव की प्रसूता को रोड पर पहुंचाने के बाद मंच अस्पताल ले जाया गया, शिशु जन्म के बाद रक्तस्राव नहीं रूकने से बिगड़ी थी तबीयत, आज हालात में सुधार होने पर मंच अस्पताल से किया डिस्चार्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र तरकुली में दो दिन पहले 15 अक्टूबर को ही एक उम्मीद जगानी वाली खबर आई थी। और वह थी तल्लादेश के तरकुली से टनकपुर-जौलजीबी रोड के पड़ाव रूपालीगाड़ तक मिलान की। लेकिन एक दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को तल्लादेश के रायलगांव से एक दूसरी तस्वीर सामने आई। और यह तस्वीर मायूस करने वाली थी। वजह सड़क की कमी से लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को होने वाली पीड़ा को दर्शाने वाली थी। वाकया रायलगांव का है। लेकिन पैदल उतार-चढ़ाव भरे रास्ते में एसएसबी ने सामाजिक सरोकार निभाने के साथ मानवीयता की मिसाल पेश की। और दर्द से कराह रही प्रसूता को डोली के जरिए करीब 3 किलोमीटर दूर सड़क तक लाने के बाद एंबुलेंस से मंच के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। और आज 17 अक्टूबर को तबीयत में सुधार के बाद प्रसूता को मंच अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
तल्लादेश क्षेत्र के सड़क विहीन रायलगांव की ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि संगीता देवी (42) पत्नी सुग्रीव राम ने 16 अक्टूबर की सुबह 5 बजे घर पर ही नवजात को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी। रक्तस्राव नहीं रूकने से अस्पताल ले जाना जरूरी थी। करीब 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद रोड तक पहुंचा जा सकता था। जानकारी मिलने पर SSB की तामली BOP (बॉर्डर आउट पोस्ट) के जवान प्रसूता के घर पहुंचे और डोली बनाकर प्रसूता को सड़क तक पहुंचाया। डोली में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अनिल शर्मा, आरक्षी करन प्रसाद, सुरजीत सिंह, हरीश ऐरी, सोविंद्र कुमार, आदित्य चौधरी, सचिन मौर्या, ब्रजेश कुमार, रोहिताश कुमावत, मंजीत सिंह आदि ने सहारा दिया। यहां से प्रसूता को चंपावत से पहुंची आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से 16 अक्टूबर के मध्यान्ह मंच के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस बार मंच अस्पताल ने भी बेहतर काम किया। अस्पताल की डॉ. प्रगति तोमर, ANM शीला प्रहरी और CHO ममता मनराल ने प्रसूता के रक्तस्राव को रोकने के साथ अन्य दिक्कतों को दूर किया। हालत में सुधार के बाद प्रसूता को आज बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया।
आगे भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएगा SSB: कमाडेंट अनिल कुमार सिंह
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी कमाडेंट अनिल कुमार सिंह सीमांत रायलगांव की प्रसूता की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर SSB की पंचम वाहिनी के तामली BOP के जवान पीडि़ता के घर पहुंचे। और फौरन डोली के जरिए 3 किलोमीटर पैदल रास्ते से पार कराते हुए सड़क तक लाए। SSB इस तरह की सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते रहेगा।