राज्य आंदोलनकारी मंदीप ढेक के नेतृत्व में व्यापारियों ने उठाई आवाज, दिया DM को ज्ञापन, रोडवेज स्टेशन में अस्थाई पार्किंग की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत में इस माह से 5 स्थानों पर पार्किंग स्थल संचालित हो गए हैं, इससे यातायात व्यवस्था में आंशिक सुधार भी है। लेकिन इनमें से कोई भी पार्किंग शांतबाजार से लेकर छतार तक के 3 किलोमीटर हिस्से में नहीं है। इससे बड़ी संख्या में इन इलाकों की कारोबारी और व्यापारिक गतिविधियों प्रभावित हो रही है। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मंदीप ढेक के नेतृत्व में डीएम से तर्कपूर्ण समाधान का आग्रह किया है। इसे लेकर व्यापारियों ने एक ज्ञापन भी दिया है।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से में तीनों पार्किंग स्थल TRH तक हैं। जबकि चौथा पार्किंग स्थल खेतीखान तिराहे और पांचवां पुराने टैक्सी स्टैंड के पास है। वहीं NH में शांत बाजार, मांदली, छतार तक के बडे़ हिस्से में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। व्यापारियों ने विकल्प के रूप में रोडवेज बस स्टेशन के उपयोग में नहीं आने वाले क्षेत्र को अस्थाई पार्किंग के रूप में इस्तेमाल की अनुमति देने का आग्रह किया है। रोडवेज स्टेशन में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होने के साथ ही पूर्व में अस्थाई पार्किंग के रूप में इसका उपयोग भी किया जा रहा था। इसके अलावा रोडवेज स्टेशन के प्रस्तावित आधुनिकीकरण में इस स्थान पर पार्किंग भी प्रस्तावित है। ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा होने के साथ ही व्यापारियों के हितों को भी संरक्षित रखा जा सकेगा।
ज्ञापन में जयश्री गंगनाथ ज्वैलर्स के स्वामी नीरज वर्मा, महेंद्र बेकरीज, गोल्ज्यू निर्माण एजेंसी, होटल संगम, खर्कवाल मेडिकल स्टोर, हर्ष गिफ्ट सेंटर, साई इंफोकाँम के जीवन जोशी, अजय शू सेंटर, धौनी कम्युनिकेश, अंकुर इलेक्ट्रानिक्स, मां वाराही कम्युनिकेशन, मुन्ना फल सब्जी भंडार, सुतेड़ी इलेक्ट्रानिक्स, शर्मा फर्नीचर हाउस, न्यू आदर्श फैमली, जोशी बुक्स, भंडारी भोजनलय, हमाल बैग मेकर, शिव साई स्वीट्स, महराना वस्त्र भंडार सहित बड़ी संख्या में हस्ताक्षर हैं।