15 फरवरी तक पाटी में नई पेयजल योजना से संयोजन देंः DM नवनीत पांडे

जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी, पाटी के तहसील दिवस में उठी 82 समस्याएं, डीएम ने निस्तारण के निर्देश दिए

देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। डीएम नवनीत पांडेय ने अधिकारियों को तहसील दिवस में उठीं समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। पाटी ब्लॉक सभागार में हुए तहसील दिवस में 82 जन समस्याएं उठाई गई। पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जंगली जानवर से बचाव आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से मिलीं। डीएम ने जिला पंचायत को स्वच्छता अभियान चलाने को कहा। जन प्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या दूर करने की मांग की। डीएम ने 15 फरवरी तक पाटी में नई पेयजल योजना से संयोजन देने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने रमक के कोटा से सलियानी बैंड सड़क सुधार, सकदेना-तुंगीघाट सड़क में डामर, भिंगराड़ा-क्वैराली सड़क सुधार की मांग की। कोटा, सिरोली, सेला आदि तोकों में फसल सुरक्षा के लिए तारबाड़ लगाने के निर्देश दिए। छीड़ाखान-कलियाधुरा सड़क की सीमा निर्धारण व शिक्षकों की तैनाती की मांग की। एड़ी बालकृष्ण मंदिर प्रांगण का सौंदर्यीकरण, भिगराड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण, सकदेना-करौली सड़क से प्रभावितों को मुआवजा देने, मल्ली चमियोली की नहर चालू करने आदि मांगें उठीं। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, DDO डीएस दिगारी, SDM नितेश डांगर, CO वंदना वर्मा, BDO सुभाष लोहनी आदि विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!