चंपावत में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू
संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित हो रही प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित दो दिनी खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं। पहले दिन 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में चंपावत जीजीआईसी ने बाजी मारी। जबकि जीआईसी दियारतोली दूसरे और जीआईसी चंपावत तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत नाटक में जीआईसी चंपावत पहले, जीआईसी दयारतोली दूसरे और जीजीआईसी चंपावत तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत आशुभाषण में सिप्टी के सूरज रैंसवाल, चंपावत की रेनू जोशी और दियारतोली के अभिषेक जोशी पहले तीन स्थान में रहे।
प्रतियोगिता का आगाज चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, कनिष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, डॉ. कीर्ति बल्लभ सक्टा, गिरीश चंद्र पांडेय और उमापति जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में नवीन चंद्र पांडेय, नवीन पुनेठा, संजय जोशी, बीना जोशी और बसंत पांडेय निर्णायक रहे। अभिलेख पंजीकरण में अनीता खर्कवाल, दीपक पंगरिया, शोभा जोशी, लक्ष्मी आदि ने सहयोग किया। आयोजन में अनिल कुमार, नमिता मुरारी, नवल किशोर तिवारी, प्रभारी प्रधानाचार्या विजेता राणा आदि ने सहयोग किया। खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम खर्कवाल की अध्यक्षता और जगदीश जोशी, राजू मुरारी और सामश्रवा आर्य के संचालन में हुई प्रतियोगिता के दौरान खंड संयोजक डॉ. हरिशंकर गहतोड़ी, हीरा बल्लभ पांडेय, डॉ. तिलक राज जोशी आदि मौजूद थे।