नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश का पांच दिनी दशहरा महोत्सव संपन्न
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तामली में आयोजित पांच दिनी दशहरा महोत्सव का लकी ड्रा के साथ समापन हुआ। लकी ड्रा में पहले इनाम के रूप में चामी ग्राम पंचायत की स्नेहा उरियाल की स्कूटी खुली। जबकि फ्रिज के रूप में दूसरा इनाम बचकोट के गौरव जोशी को मिला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेश जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लकी ड्रा में चामी की लता जोशी के नाम एलईडी टीवी, कंडोला के रियांश जोशी के नाम स्मार्ट फोन, तामली के भुवन पांडेय के नाम डिनर सेट, चामी के नवीन राम के नाम इंडक्शन चूल्हा, कारी के चंचल सिंह के नाम पंखा खुला। इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी विजेताओं को दिए गए। समापन मौके पर महोत्सव समिति के व्यवस्थापक देवेंद्र जोशी, ग्राम प्रधान गणेश जोशी, उपाध्यक्ष मनोज जोशी, मोहन सिंह, तामली के थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा, जगदीश सिंह, अमर सिंह, भुवन जोशी, मदन पांडेय, राजेश पांडेय, प्रहलाद सिंह आदि मौजूद थे।