सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर जोशी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से औषधीय प्रजाति के वृक्षों के चिन्हीकरण पर दिया जोर
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले के लधौनधूरा और शकलधाम महर पिनाना के आसपास के जंगलों में जड़ी बूटियों के परीक्षण कराने की मांग उठी है। इस स॔बंध में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर जोशी की अगुवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें क्षेत्र में औषधीय प्रजाति के वृक्षों का चिन्हीकरण आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से कराए जाने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लधौनधूरा और महर पिनाना के आसपास और जंगलों में जड़ीबूटियों की वनस्पतियों की प्रचुरता है। इन जड़ी बूटियों का उपयोग कर कई असाध्य रोगों और बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। सर्पदंश, हार्ट अटैक और कैंसर जैसी गम्भीर बीमार का इलाज भी जड़ी बूटियों से किया जा सकता है। क्षेत्र में सर्पदंश से आज तक कोई मौत नहीं हुई है। जानकार ग्रामीण इन्हीं जड़ी बूटियों में से सर्पदंश की औषधि निकाल लाते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जड़ी बूटियों के लाभ से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की मांग भी की है।