लड़ीधुरा महोत्सव…कलाकारों ने बिखेरा रंग, दर्शक भी झूमे

क्षेत्रीय टीमों के साथ कश्मीर और हरियाणा से पहुंचे कलाकारों ने बिखेरा जलवा
ठंड के बाद भी देर रात तक जमे रहे दर्शक
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के लड़ीधुरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में लोहाघाट, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने फन का जादू बिखेरा। स्थानीय कलाकार और छात्र-छात्राओं ने भी उम्दा कार्यक्रम पेश किए। ठंड के बाद भी दर्शक देर रात तक जमे रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्त व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के दलनायक भैरव राय के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने गणेश वंदना से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कलाकारों ने-भाना रंगीली भाना…, धुरा आऐ बांज काटना…, गीतों में जमकर ठुमके लगाए। सरस्वती सुर संगम कांगड़ा हिमांचल प्रदेश की दल नायिका पूनम वमाज़् के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों और जम्मू कश्मीर से दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने कार्यक्रम में में चार चांद लगा दिए। लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल और बेबी प्रियंका ने सुरीले गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर रात तक समा बांधा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रदीप सिंह ढेक के संचालन में हुए कार्यक्रम में लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेंद्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी आदि मौजूद थे।
झांकी सीनियर वर्ग में जीआईसी बाराकोट ने मारी बाजी
चंपावत/बाराकोट। लड़ीधुरा महोत्सव में सोमवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक झांकी में सीनियर वर्ग में जीआइसी बाराकोट, विवेकानंद विद्या मंदिर पम्दा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट, जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फर्तोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी बनबसा, एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग में हर्षित अधिकारी, अक्षत अधिकारी, अंशिका अधिकारी, जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, याशिका, अनुज, सीनियर वर्ग में आयुष कुमार, मानसी मेहता, कशिश टम्टा प्रथम तीन स्थान पर रहे। विजेताओं को एसडीएम ने सम्मानित किया।

error: Content is protected !!