मैराथन दौड़ के विजेता बने योगेश और सचिन, मंगोली गांव के त्योंदर बाबा मेला स्थल ने हुई दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के मंगोली गांव के त्योंदर बाबा मेला समिति ने मैराथन दौड़ में युवाओं ने दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता हरगोविंद बोहरा और लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। हरगोविंद सिंह बोहरा ने कहा कि मैराथन दौड़ खेल के मैदान ही नहीं, बल्कि जिंदगी की दौड़ को जीतने का भी हुनर भी सीखाती है। जूनियर वर्ग में योगेश बोहरा प्रथम, आयुष बोहरा द्वितीय और करन बोहरा तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में सचिन बोहरा प्रथम, हिमांशु बोहरा द्वितीय और ललित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन समिति ने जूनियर वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे विजेता को 1500 रुपये, उपविजेता को एक हजार और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ी को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में विजेता को तीन हजार रुपये और ट्रेक शूट, उप विजेता को दो हजार और ट्रेक शूट और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ी को एक हजार रुपये और ट्रेक शूट दिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित पाठक के नेतृत्व में हुए आयोजन में संजू बोहरा, मनोज बोहरा, सौरभ बोहरा, नरेश बोहरा, दीपक बोहरा, दिपांशु बोहरा आदि मौजूद थे।