हाथियों की हुंकार: खेतों पर गजों का राज…रौंदी धान की फसल

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र छीनीगोठ गांव में रात को हाथियों की दहशत
धान की फसल के साथ पेड़ पौधों को भी पहुंचा रहे नुकसान
1 माह में 25 किसानों की 7 बीघा से अधिक क्षेत्र में बोई गई धान की फसल कर चुके बर्बाद सोलर फेंसिंग की मांग कर रहे ग्रामीण
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के छीनीगोठ गांव में हाथियों का राज है। यहां खेतों में खड़ी फसल को गजराज तबाह कर रहे हैं। शुक्रवार रात को भी हाथियों ने छीनीगोठ क्षेत्र में धान की फसल पर धावा बोला। बीते एक माह के भीतर हाथी छीनीगोठ में 25 से अधिक किसानों की 7 बीघा में बोई गई धान की फसल को तबाह कर चुके हैं। ग्रामीणों ने हाथियों के खतरे से बचाव के साथ ही सोलर फेंसिंग की मांग की है।
ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए रात भर पहरा दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हाथियों का खतरा थम नहीं रहा है। छीनीगोठ के तल्ली छीनी में रातभर हाथी उत्पात मचा रहे हैं। जबसे धान की फसल में बालियां लगनी शुरू हुई, तभी से यहां हाथियों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। बीते एक सप्ताह से लगातर हाथी गांव में दस्तक दे रहे हैं। छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने बताया कि रात में किसान मशाल जलाने के साथ ढोल बजाने का भी हाथियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रधान का कहना है कि जिन गांवों में सोलर फेंसिंग लगाई गई है, वहां हाथियों का खतरा कम है। लेकिन अधिक जगह सोलर फेंसिंग नहीं होने से खेती चौपट हो रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री कैंप कायाज़्लय और वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाने की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
ग्राम पंचायत के सदस्य राजेश जोशी, राजकिशोर मुरारी आदि ने बताया कि बीती रात हाथियों ने दीवान राम, रमेश राम, योगेश, राजेंद्र प्रसाद आदि किसानों की धान की फसल के साथ अमरूद, केला, लीची आदि के पेड़-पौधों को भी तहस-नहस कर दिया। उत्पात मचा रहे हाथियों का मूवमेंट गांव के रास्तों के आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी में नजर भी आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की है।
सोलर फेंसिंग के लिए हो रहे प्रयास: नोडल अधिकारी बृजवाल
चंपावत। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का कहना है कि हाथियों और अन्य जंगली जानवरों की समस्या से निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल का कहना है कि टनकपुर के छीनीगोठ में सोलर फेंसिंग लगाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। इसके अलावा टनकपुर क्षेत्र में अन्य संवेदनशील जगहों में भी सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी। वन विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

टनकपुर के छीनी में cctv में कैद हाथी।
error: Content is protected !!