सीमांत तामली दशहरा महोत्सव ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा…मुख्य मेला आज

पंजाबी नृत्य …कोका तेरा कुछ-कुछ कहता ने मचाया धमाल,
पहले दिन आंचल कलाकेंद्र हल्द्वानी के कलाकारों ने किया कमाल

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के सीमांत तामली में दशहरा महोत्सव का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप सिंह महर ने दीप प्रज्जवलित कर आगाज किया। मुख्य मेला आज 12 अक्टूबर को होगा। आंचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। पंजाबी नृत्य …कोका तेरा कुछ-कुछ कहता… ने धमाल मचाया।
आंचल कला केंद्र के दलनायक मोहन पांडेय के नेतृत्व में कलाकारों ने नारंगी साड़ी काल बिलौज…, हाय ककड़ी झूले मां नून पीसो सीलो में…सहित तमाम रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को अपने स्थान पर थिरकने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर महोत्सव समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेश जोशी, व्यवस्थापक देवेंद्र जोशी, सचिव मोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, ग्राम प्रधान तामली भावना जोशी, ग्राम प्रधान पोलप, ग्राम प्रधान बचकोट सरिता देवी, पुष्कर सिंह, राजेश पांडेय, महा सिंह, अमर सिंह, भुवन चंद्र, प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और एसएसबी जवान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!