पूर्णागिरि धाम में देवी भागवत कथा…

जीवन जीने की मिलती है सीख: पंडित गिरीशानंद शास्त्री
देवी दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में 3 अक्टूबर से शुरू श्रीमद् देवी भागवत कथा आज नौंवे दिन संपन्न हुई। नवमी के दिन कथावाचक व्यास श्री गिरीशाानंद शास्त्री जी ने भागवत कथा से मिलने वाले पुण्य का बखान किया। कहा कि भागवत कथा के श्रवण और उसकी राह पर चलने से इहलोक और परलोक दोनों संवरते हैं। इंसान को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन में संतुलन जरूरी है।
कमेटी के संचालक मनोज पांडे, मनोज तिवारी और पंकज तिवारी ने बताया कि कथा पूरी होने के बाद कल 12 अक्टूबर सुबह संचालन समिति की ओर से भंडारा के भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पंडित मोहन पांडे, पंडित महेश पांडे, विपिन तिवारी, शंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रकाश पांडे, सूरज पांडे, सोनू पांडे, योगेश पांडे, दयानंद पांडे, दुर्गा तिवारी, भीमदत्त पांडे आदि मौजूद थे। वहीं नवरात्र में बड़ी संख्या में मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

error: Content is protected !!