UCSS चंपावत विज्ञान ड्रामा में रहा नंबर वन

चंपावत में आयोजित जनपद स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित
देवभूमि टुडे
चंपावत। जीजीआईसी चंपावत में आयोजित जनपद स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में विज्ञान आधारित माँडल में यूसीएसएस चंपावत की स्मृति अधिकारी, जीआइसी खेतीखान की दिव्यांशु देऊपा, जीआईसी लोहाघाट के पीयूष कुमार पहले तीन स्थानों पर रहे। सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल के यथार्थ बगौली, यूसीएसएस चंपावत की सुमन भट्ट, अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल की प्रियांशी पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

विज्ञान ड्रामा जूनियर में यूसीएसएस चंपावत, अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल, जीआईसी दिगालीचौड़, सीनियर वर्ग में जीजीआईसी लोहाघाट, जीआइसी मऊ, जीआइसी सिप्टी पहले, दूसरे, तीसरे रहे। अंग्रेजी कविता पाठ जूनियर वर्ग में होली विजडम लोहाघाट के अर्नव उपाध्याय, राउमावि कालाकोट की अनुष्का बोहरा, ओपीएस लोहाघाट के अक्षत देऊपा, सीनियर वर्ग में होली विजडम लोहाघाट की प्रांजली लोहनी, ओपीएस लोहाघाट की सुहानी ढेक, यूसीएसएस चंपावत की शिवानी खर्कवाल, हिंदी कविता पाठ जूनियर में अटल उत्कृष्ट जीआईसी चंपावत के लक्ष्य कुलेठा, होली विजडम लोहाघाट की देविना कन्याल, ओपीएस लोहाघाट के नवनीत पांडेय, सीनियर वर्ग में जीआइसी सिप्टी की भावना जोशी, अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल की शैलजा बिष्ट, जीआईसी बर्दाखान की मानसी जोशी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी जूनियर वर्ग में डीएवी लोहाघाट पहले, रापूमावि बिसारी दूसरे व यूसीएसएस चंपावत तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सीनियर वर्ग में ओपीएस लोहाघाट पहले, अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौमेल दूसरे एवं जीआइसी गरसाड़ी तीसरे स्थान पर रहा।

error: Content is protected !!