चंपावत में मौन पालन के लिए चयनित किए गए 97 लाभार्थी
देवभूमि टुडे
चंपावत। वन विभाग की ओर से ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अन्तर्गत आजीविका संवर्धन के लिए भिंगराड़ा रेंज के बस्तिया, गुर्जिला पाली वन पंचायत के कलस्टर गांवों में मौन पालन व्यवसाय शुरू करवाया जाएगा। इसे लेकर प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल ने चंपावत वन प्रभाग सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि आजीविका संवर्धन के लिए मौन पालन का प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। इससे ग्रामीण स्वरोजगार कर अपनी आजीविका को मजबूत कर सकेंगे।
बैठक में प्रभाग के अन्तर्गत भिंगराड़ा रेंज के पाली, कोटा, द्योली, घुरचुम, लड़ाबोरा, क्वारसिंह, पचनई, दुधौरी कलस्टर में मौन पालन के लिए 97 लाभार्थियों का चयन किया गया। इस दौरान शहद एवं उसकी उपयोगिता, मौन छत्ता की स्थापना, शहद निकालने की वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी दी गई। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रशंसा, वन दरोगा संजय त्रिपाठी, सुंदर सिंह सामंत, वन आरक्षी प्रकाश सिंह बोहरा सहित गुर्जिला, चैक, पाली के सरपंच एवं लाभार्थी मौजूद थे।