CBCID जांच होगी न दुबारा पोस्टमार्टम…

उच्च न्यायालय ने वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से जांच करने के पुलिस को निर्देश दिए, टनकपुर के अमोस मैसी की संदिग्ध मौत का मामला

देवभूमि टुडे

चंपावत। टनकपुर के किशोर अमोस मैसी की संदिग्ध मौत के मामले की CBCID जांच नहीं होगी। इस संबंध में मृतक अमोस मैसी के पिता जेम्स मैसी की ओर से नैनीताल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। साथ ही न्यायालय ने अमोस मैसी के दुबारा पोस्टमार्टम की मांग भी खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की एकल पीठ ने याचिका की सुनवाई के बाद मामले की जांच वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से करने के पुलिस को निर्देश दिए हैं।
7 सितंबर से गुमशुदा अमोस मैसी (17) पुत्र जेम्स मैसी का शव सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई के पास झाड़ी के किनारे से 8 सितंबर को बरामद किया गया था। मृतक के परिजन अमोस की मौत की वजह हत्या होने का अंदेशा जता दुबारा पोस्टमार्टम करने व CBCID जांच की मांग करते रहे हैं। मृतक के पिता जेम्स मैसी ने अपने अधिवक्ता प्रियंक खर्कवाल और विजय दत्त गहतोड़ी के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से जांच करने के पुलिस को 27 सितंबर को निर्देश दिए। टनकपुर के निरीक्षक योगेश उपाध्याय का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष और सही दिशा में जांच कर रही है। अब तक की जांच से प्रतीत होता है कि मौत की वजह सड़क दुर्घटना है। पुलिस का दावा है कि बावजूद इसके पुलिस मृतक के परिजनों की आशंकाओं की भी तफ्तीश कर रही है।

अमोस मैसी। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!