टनकपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मुस्लिम समाज ने भी मांग की, मुकदमा दर्ज होने के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। इंटरनेट पर विवादित धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी हाजी मुकीम खान के घर पर दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस का पहरा रहा। अलबत्ता आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ था। परिजन शहर से बाहर चले गए हैं।
30 सितंबर की घटना के विरोध में कल 1 अक्टूबर को कई हिंदूवादी संगठनों ने टनकपुर में जुलूस निकाला था। आरोपी को शहर से बेदखल करने की भी मांग उठी थी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में मुस्लिम समुदाय ने भी 1 अक्टूबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की मांग की थी। सुरक्षा के मद्देनजर आरोपित के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है। नगर में भी पुलिस चौकस है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस नजर रखी हुई है। साथ ही पुलिस ने सभी से सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।