ग्रामीणों के मुताबिक 2 की मौत की आशंका, 4 जख्मी, सामान लेकर तामली से सिमिया लौट रहा था ट्रक
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के कारी गांव के पास एक ट्रक खाई में समा गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक तल्लादेश की सड़क के निर्माण के काम में लगा था। ट्रक में चालक सहित 6 मजदूर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में 2 मजदूरों के मरने का अंदेशा है, अलबत्ता अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी मिलते ही तामली थाने की पुलिस और अन्य एजेंसियां स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटी है। गहरी खाई और रात होने से बचाव व राहत कार्य में दुश्वारी आई। मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल ने बताया कि घायलों को मंच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद निजी वाहन व एंबुलेंस से चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। सीएचओ ममता मनराल ने घायलों का इलाज किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, अलबत्ता इसकी अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि चंपावत-मंच- तामली रोड पर कारी के पास यह हादसा रात करीब 7 बजे हुआ। अभी किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को चंपावत जिला अस्पताल लाया जा रहा है।