30 सितंबर को राजस्व, नगर पालिका और रेलवे के संयुक्त सर्वे के बाद होगी कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के वार्ड नंबर 4 में सोमवार को संयुक्त सर्वे के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के आग्रह पर सोमवार तक अतिक्रमण की कार्रवाई को रोक दिया गया है।
टनकपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत विकास योजना के तहत कई कार्य निर्माणाधीन हैं। यात्रियों की सुविधा से कई कार्य किए जा रहे हैं। शुक्रवार शाम को रेलवे प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी गई थी। जिस पर शनिवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया। रेलवे चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 30 सितंबर को राजस्व, नगर पालिका और रेलवे के संयुक्त सर्वे के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।