लापता चंद्र सिंह के परिजनों के लिए मांगी मदद…सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक सहायता की गुहार

13 सितंबर को गांव लौटने के दौरान से लापता हैं चंद्र सिंह
लापता व्यक्ति को मृत मान 24 सितंबर को पीपलपानी कर चुके हैं परिजन
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाला सीमा से लगे तल्लादेश के रमैला ग्राम पंचायत के गागरी गांव में आपदा के दौरान 13 सितंबर से लापता व्यक्ति का परिजनों ने भले ही मृत मानते हुए 24 सितंबर को पीपलपानी कर दिया है। लेकिन वहीं प्रशासन अब तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका है। अलबत्ता परिजनों ने लापता शख्स के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
भारी बारिश के बीच 13 सितंबर गांव लौटते हुए रमैला ग्राम पंचायत के गागरी गांव के चंद्र सिंह (52) पुत्र दान सिंह उफनाए नाले में बह गए थे। पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमों की खोजबीन के बावजूद लापता का सुराग नहीं लग सका। अब परिजनों ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। आपदा के दौरान लापता हुए चंद्र सिंह के परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगाई। रमैला ग्राम पंचायत के गागरी तोक निवासी लापता चंद्र सिंह के पुत्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से परिवार की कमजोर माली हालात को देखते हुए मदद की गुहार लगाई है। विजय सिंह का कहना है कि पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के अलावा ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद भी उनके पिता का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। अभी तक पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी गई है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की रहस्यमयी गुमशुदगी से परिजनों के समक्ष आथिज़्क संकट गहरा गया है। चंद्र सिंह के परिजनों की गुहार पर मदद करने के लिए कई हाथ आगे उठे हैं।

error: Content is protected !!