DM के बाद व्यापारियों का CM से हुआ संवाद…NH पर स्वांला के गतिरोध पर हुई बात

भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया की मध्यस्थता से 25 सितंबर को CM धामी से हुआ फोन संवाद, 12 सितंबर से बाधित NH को जल्द खुलवाने का व्यापारियों ने किया आग्रह, NH खंड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, CM ने जल्द सड़क खुलने का भरोसा दिलाया

देवभूमि टुडे

चंपावत। 11 सितंबर से हुई मूसलाधार बारिश के एक दिन बाद बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की राह अभी भी पथरीली है। स्वांला के Danger Zone को खतरे से बचाते हुए वाहनों की आवाजाही लायक अभी भी नहीं बनाया गया है। कारोबार पर मार और आम लोगों को खूब फजीहत झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों ने चंपावत में 23 सितंबर को DM नवनीत पांडे को ज्ञापन दे सड़क जल्द खुलवाने की मांग की, तो 2 दिन बाद 25 सितंबर को चंपावत के व्यापारी नेताओं ने क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन से संवाद किया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, चंपावत इकाई के अध्यक्ष विकास साह और सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी ने 12 सितंबर से NH बंद होने से 2 सीमांत जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ को खाद्य आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, कारोबारी गतिविधियां, चिकित्सा संबंधी सहित अन्य दुश्वारियों की जानकारी दी। व्यापारियों ने NH खंड की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किए। साथ ही सड़क को जल्द से जल्द खुलवाने के अलावा धौन-दियूरी-चल्थी सड़क की वन अनापत्ति की अड़चन दूर करवाने और अन्य दीर्घकालिक उपाय कराने की भी मांग की। व्यापारियों ने कहा कि सीएम ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन दिया है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया की मध्यस्थता से 25 सितंबर को हुई इस फोन संवाद में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कमलेश राय, जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, नगर महामंत्री हरीश सगटा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!